Wednesday, October 6, 2010

कुमाऊँ की महिलाएं

कल की यादें जैसे आज भी ताज़ा सी थीं
गाँव की कर्मठ बच्चियां और स्त्रियों की
हर भेदभाव और शोषण के चलते भी
एक जीवंत अंदाज़ में कर्तव्यपरायणता
अभाव के बीच सपने और किलकारियां
कुछ करने की ललक और उनके सपने
शहर में रहकर भी वे हर द्वन्द से जूझतीं
शिक्षा, कामकाज भी के हर क्षेत्र में बढ़तीं
कामकाजी स्त्रियों का समन्वय का प्रण
परिवार, व्यवसाय के बीच व्यस्त क्षण
कभी हार न मान भी चुपचाप रहकर
नियति मान हर हाल में खुश दिखकर
अगली पीढ़ी को भी सदा प्रेरित करतीं
उनकी गगनचुम्बी उड़ान के मंतव्य को
प्रतिक्षण निश्वार्थ वे सबका साथ निभायें
धन्य धन्य हैं वे सब कुमाऊँ की महिलाएं
....actually relevant for most Indian and South Asian Women:)

1 comment:

loboblanca said...

it so so true and beautiful!remembering Shivani the unparalleled kumaoni writer.